मोदी सरकार ने तीन वर्षों के कार्यकाल में जनादेश का सम्मान किया : अमित शाह
चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे करने जा रही है. इस दौरान हमने राजनीति से जातिवाद, परिवाद और तुष्टीकरण की नीति को समाप्त किया है. हमारी पार्टी ने पूरे देश में […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2017_5largeimg20_May_2017_152322157.jpg)
चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे करने जा रही है. इस दौरान हमने राजनीति से जातिवाद, परिवाद और तुष्टीकरण की नीति को समाप्त किया है.
हमारी पार्टी ने पूरे देश में अपनी पहचान बनायी है और देश को विकास की ओर लेकर जा रहे हैं. हमने उत्तर पूर्व के राज्यों को भी विकास की ओर ले जाने के लिए आधारभूत संरचनाएं जुटानी शुरू कर दी है. हमने कालाधन के खिलाफ जंग छेड़ी है. जीएसटी जैसा कानून बनाना हमारी सरकार की विशेष उपलब्धि है. मोदी सरकार ने बेनामी संपत्ति पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रयास किये हैं.
अमित शाह ने कहा कि हमने जनादेश का पूरा सम्मान किया है. जनता ने हमें काम करने का जो मौका दिया है, हम उसके लिए आभारी हैं. इन तीन सालों में हमने जनता के बीच बहुत अच्छा संदेश भेजा है.
इस अवसर पर सवालों के जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारा अकाली दल के साथ गठबंधन है. उनसे 2019 के चुनाव के संबंध में सवाल पूछे गये थे. पंजाब में किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश के किसानों के लिए काम कर रही है. लेकिन जो क्षति हो गयी है उसे बदला नहीं जा सकता है.