जानें, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव का केस लड़ रहे हरीश साल्वे की फीस

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय पक्ष की पैरवी कर रहे जानेमाने अधिवक्ता हरीश साल्वे ने महज एक रुपये की फीस ली है. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘ठीक नहीं है…हरीश साल्वे ने इस मामले में अपनी फीस के तौर पर हमसे एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 8:06 AM
an image

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय पक्ष की पैरवी कर रहे जानेमाने अधिवक्ता हरीश साल्वे ने महज एक रुपये की फीस ली है.

सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘ठीक नहीं है…हरीश साल्वे ने इस मामले में अपनी फीस के तौर पर हमसे एक रुपये लिए हैं.” उनका ट्वीट संजीव गोयल नामक एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में आया है. गोयल ने सवाल किया था कि क्या भारत साल्वे से कम फीस लेने वाला कोई अच्छा वकील नहीं कर सकता था.

कुलभूषण जाधव मामला: अपनी छवि बचाने के लिए पाकिस्तान की पैतरेबाजी

जाधव के मामले में साल्वे आईसीजे में भारत की तरफ से वकील हैं. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कथित जासूसी के मामले में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ भारत ने आईसीजे का रुख किया है.
Exit mobile version