नयी दिल्ली : रोहतक जिला एवं सत्र न्‍यायालय ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. बाबा पर आरोप है कि पिछले साल रोहतक में उन्‍होंने मुसलिमों को लेकर एक विवादित बयान दिया था.

बाबा रामदेव ने रोहतक में पिछले साल आयोजित सद्भावना सम्‍मेलन में बयान दिया था कि कुछ लोग टोपी पहन कर कहते हैं कि भले ही उनका सिर कट जाए, लेकिन वो लोग भारत माता की जय नहीं बोलेंगे. बाबा ने आगे कहा था कि हमारे हाथ कानून से बंधे हुए हैं नहीं तो लाखों लोगों के सिर काटने की हिम्‍मत रखते हैं.

बाबा रामदेव का बड़ा एलान, पढें- कौन होगा पतंजलि का उत्तराधिकारी

* कांग्रेस नेता ने दर्ज कराया था केस
कांग्रेस नेता सुभाष बतरा ने बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. हालांकि पुलिस ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज नहीं की तो वो कोर्ट की शरण में गये. कोर्ट ने उनकी शिकायत को चुनते हुए दो मार्च को बाबा रामदेव के खिलाफ समन जारी किया था. हालांकि रामदेव कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे.