कपिल मिश्रा के अनशन का चौथा दिन, किया ट्वीट-चोर की जिद्द है चोरी के सारे सबूत उसीके हवाले कर दिये जाएं

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल शनिवार को चौथे दिन भी जारी है. उनके स्वास्थ्य की जांच करनेवाली डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में भरती कराये जाने की सलाह दी है. आपको बता दें कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मिश्रा की मांग है कि आम आदमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:31 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल शनिवार को चौथे दिन भी जारी है. उनके स्वास्थ्य की जांच करनेवाली डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में भरती कराये जाने की सलाह दी है. आपको बता दें कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मिश्रा की मांग है कि आम आदमी पार्टी को पांच नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी सामने आनी चाहिए. आप ने इसके उलट उन पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया है.

कौन है कपिल मिश्रा का हमलावर? ‘आप’ ने कहा, भाजपाई, पुलिस ने बताया, ‘आप’ का

अनशन के इतर आज भी कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सत्याग्रह का चौथा दिन – विदेशी यात्राओं के सवाल से ध्यान भटकाने के लिए आज क्या नया तमाशा किया जाएगा???

केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा, पढें ट्विटर पर क्या सलाह दे रहे हैं लोग

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चोर की जिद्द है कि चोरी के सारे सबूत उसीके हवाले कर दिए जाएं. फिर वो खुद ही जज और वकील और गवाह बनकर खुद को बेगुनाह साबित करे. संजीव झा जी का स्वागत है… वो भी उसी तरह की अंधभक्ति में डूबे है जिसमे मैं डूबा था.. मेरे भाई है.. सबको सन्मति दे भगवान…. पुलिस से प्रार्थना कि संजीव झा जी को पूरी सुरक्षा दी जाए, जो लोग मुझ पर हमला करवा सकते है वो मुझे गलत साबित करने के लिए कुछ भी कर सकते है…

कपिल मिश्रा का बड़ा आरोप, सत्येंद्र जैन ने मेरे सामने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिये

आपको बता दें कि अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से निष्‍कासित नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने अनशन करने का फैसला लिया है. कपिल के खिलाफ बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा आज (शनिवार) से अपने अनशन की शुरुआत करेंगे.

कपिल मिश्रा की मां का खत केजरीवाल के नाम, आप भी पढें भावुक पत्र

एक ट्वीट में कपिल मिश्रा ने महाभारत के युद्ध की तस्वीर शेयर की है.

Exit mobile version