दक्षिण भारत में जनाधार बढ़ाने की कोशिश में भाजपा, अम्मा को दी जेड श्रेणी की सुरक्षा

नयी दिल्ली : वर्ष 2019 के आम चुनावोंकी तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी इस बार देश भर में अपना जनाधार बढ़ाने की हरसंभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा नीत एनडीए सरकार ने दुनिया भर में अम्मा के नाम से मशहूर दक्षिण की आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी को जेड श्रेणी की सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 3:35 PM

नयी दिल्ली : वर्ष 2019 के आम चुनावोंकी तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी इस बार देश भर में अपना जनाधार बढ़ाने की हरसंभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा नीत एनडीए सरकार ने दुनिया भर में अम्मा के नाम से मशहूर दक्षिण की आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.

जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान दिन-रात अम्मा की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा दो एस्कॉर्ट गाड़ी हमेशा उनके काफिले के साथ चलेगी.

अब केरल,बंगाल और तमिलनाडु में अपनी ताकत बढ़ायेगा संघ

हालांकि, गृह मंत्रालय का कहना है कि अम्मा को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला केंद्रीय खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद लिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि माता अमृतानंदमयी को ‘हाई लेवल’ का खतरा है. साथ ही कहा गया है कि माता अमृतानंदमयी को उनके आश्रम के अंदर और बाहर दोनों जगह खतरा हो सकता है.

माता अमृतानंदमयी जेड श्रेणी का सुरक्षा पानेवाली दूसरी आध्यात्मिक गुरु हैं. इससे पहले योग गुरु स्वामी रामदेव को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी थी.
ज्ञात हो कि अम्मा की संस्था अमृतानंदमयी समूह केरल समेत पूरे देश में कई शैक्षणिक संस्थान चलाता है. अमृतानंदमयी समूह की दुनिया के 40 देशों में समाजसेवी शाखाएं हैं.

दक्षिण भारत के मंदिरों की तरह रजरप्पा मंदिर विकसित करेंगे

माना जा रहा है कि माता अमृतानंदमयी को सर्वोच्च सुरक्षा देकर भाजपा केरल में वामपंथी गंठबंधन एलडीएफ के विकल्प के तौर पर व्यापक हिंदू एकतावाले गंठजोड़ का आधार तैयार कर रही है, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिल सके.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने माता अमृतानंदमयी के जन्मदिन पर कोल्लम मठ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में माता अमृतानंदमयी का आभार जताया था.

Next Article

Exit mobile version