‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
अहमदाबाद : गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बेटे को कतर एयरवेज में यात्रा करने से रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री का बेटा शराब के नशे में था उसने एयरलाइन के कर्मचारियों से बदसलूकी भी की. एयरलाइंस ने इसके बाद उपमुख्यमंत्री के बेटे जौमिन पटेल, पत्नी और बच्चे ग्रीस जाने वाले थे उन्हें जानें से रोक दिया. एयरलाइंस के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जब जौमिन एयरपोर्ट पहुंचे तो नशे में धुत थे.
ठीक से चल नहीं पा रहे थे. वह इतने नशे में थे कि उन्हें व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा. उनकी हालत को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया. जौमिन इससे नाराज हो गये और एयलाइंस के कर्मचारियों के साथ बहस करने लगे. इस पूरे मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है. उप मुख्यमंत्री ने इसे साजिश करार देते हुए कहा, मेरा बेटा अपनी पत्नी और बेटी के साथ घूमने जा रहा था. एयरपोर्ट में उसकी तबीयत बिगड़ गयी. मेरे बेटे को उल्टियां होने लगी थी. उनकी पत्नी ने जब घर फोन किया तो उसे जाने से रोका गया. राजनीति में कई लोग मेरे पीछे पड़े हैं मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.