नयीदिल्ली : एमसीडी चुनावों में हार के बाद आम आदमी पार्टी में चल रही उठापटक के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली भाजपा ने बड़ा हमला किया है. दिल्लीभाजपा ने मुख्यमंत्री पर एमसीडी चुनावों में मिली हार का बदला दिल्ली की जनता से लेने का आरोप लगाया है.

दिल्लीभाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट की एक शृंखला के जरिये मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में जहां-जहां भाजपा प्रत्याशी जीते हैं, केजरीवाल जी के कहने पर उन इलाकों में बिजली, पानी की भारी कटौती की जा रही है.

बग्गा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ये घटिया राजनीति है. राजनीतिक लड़ाई हमारी (भाजपा) और आपकी है, आप दिल्ली की जनता से बदला क्यों ले रहे हैं?

इस प्रकार के बग्गा के ट्वीट के बाद कुछ अन्य लोगों ने ट्वीट कर बताया कि उनके इलाकों में बिजली और पानी की किल्लत है. लोगों का कहना है कि उनके इलाके में हर घंटे बिजली कट रही है. दो दिन बाद यानी तीसरे दिन पानी मिल रहा है.

एक अन्य ट्वीट मेंभाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि एमसीडी की हार का बदला जनता से ले रहे हैं केजरीवाल.

ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल पहले इसी प्रकार के आरोप केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाते रहे हैं. उनकी भी भाषा ऐसी ही होती थी. वह भी ट्विटर के जरिये ही हमले किया करते थे.