राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात, नक्सली हमले और जम्मू कश्मीर के हालात की दी जानकारी

नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर जम्मू कश्मीर के हालात और छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले की विस्तार से जानकारी दी. गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर के राहत कार्य और योजनाओं की भी जानकारी दी है. जम्मू कश्मीर में पीडीपी- भाजपा की सरकार है. सेना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 6:35 PM
an image

नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर जम्मू कश्मीर के हालात और छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले की विस्तार से जानकारी दी. गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर के राहत कार्य और योजनाओं की भी जानकारी दी है.

जम्मू कश्मीर में पीडीपी- भाजपा की सरकार है. सेना के कैंप पर आतंकी हमले और घाटी में लगातार खराब होते हालात और विरोध प्रदर्शन राज्य और केंद्र दोनों के लिए चिंता का विषय है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को तीन महीने का समय दिया है.
इतने समय में जम्मू कश्मीर के हालात को नियंत्रण में लाने और हालात स्थिर करने की जिम्मेदारी महबूबा मुफ्ती पर है. हाल में ही उपचुनाव के दौरान बढ़ी हिंसा के कारण अनंतनाग लोकसभा चुनाव टाल दिया गया. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले ने भी केंद्र सरकार की नींद उड़ा दी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सल पर लगाम कसने के उद्देश्य से 8 मई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक बुलायी है.
Exit mobile version