डीयू, एएमयू और दो आईआईटी की वेबसाइटें हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे

नयी दिल्ली : देश के चार प्रमुख शिक्षण संस्थानों- दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइटों को आज हैक कर लिया गया और उन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिख दिये गये. हैकर समूह ने अपना नाम ‘पीएचसी’ बताया है और कहा, ‘‘कुछ भी हटाया या चुराया नहीं गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 9:06 PM
an image

नयी दिल्ली : देश के चार प्रमुख शिक्षण संस्थानों- दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइटों को आज हैक कर लिया गया और उन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिख दिये गये.

हैकर समूह ने अपना नाम ‘पीएचसी’ बताया है और कहा, ‘‘कुछ भी हटाया या चुराया नहीं गया. केवल भारतीयों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए यहां हैं.’ चारों वेबसाइटों पर लिखे संदेश में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार और भारत की जनता का अभिवादन. क्या आपको पता है कि आपके तथाकथित नायक (सैनिक) कश्मीर में क्या कर रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि वे कश्मीर में कई बेगुनाह लोगों को मार रहे हैं.’ इसमें लिखा है, ‘‘क्या आपको पता है कि उन्होंने कई लड़कियों के साथ बलात्कार किया है? क्या आप जानते हैं कि वे आज भी कश्मीर में लडकियों के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं? अगर आपके भाई, बहन, पिता और माता को मार दिया जाये, तो आप कैसा महसूस करेंगे? अगर कोई आपकी मां या बहन के साथ दुष्कर्म करेगा, तो आपको कैसा लगेगा? क्या आपकी जिंदगी और आपका परिवार तबाह नहीं हो जायेगा?’ इसमें दो वीडियो हैं, जिनके साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के कैप्शन लिखे हैं. वीडियो में कथित तौर पर सेना को कश्मीर में ज्यादती करते और इस पर लोगों को प्रदर्शन करते दिखाया गया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले को देख रहे हैं और वेबसाइट को जल्द ठीक किया जायेगा. एएमयू के प्रवक्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में लाया गया है और आईटी विभाग इसे देख रहा है. दोनों आईआईटी के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बात नहीं हो सकी.

Exit mobile version