विश्व की सबसे मोटी महिला की बहन ने इलाज पर उठाए सवाल बोलीं- बेवकूफ बना रहे हैं डॉक्टर

नयी दिल्ली : विश्व की सबसे मोटी महिला इमान अहमद के स्वस्थ होने के दावे पर उनकी बहन सईमा ने सवाल खड़े कर दिये हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सईमा ने आरोप भरे लहजे में कहा है कि डॉ. मुफ्फजल लकड़ावाला इलाज की कोई सही जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 10:08 AM
an image

नयी दिल्ली : विश्व की सबसे मोटी महिला इमान अहमद के स्वस्थ होने के दावे पर उनकी बहन सईमा ने सवाल खड़े कर दिये हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सईमा ने आरोप भरे लहजे में कहा है कि डॉ. मुफ्फजल लकड़ावाला इलाज की कोई सही जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.

दुनिया की सबसे मोटी महिला का भारत में घटा 100 किलो वजन, हो सकती है स्लिम

वह यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि डॉक्टर उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं. सईमा ने बताया कि डॉ. लकड़ावाला झूठे हैं और काफी पूछने के बाद भी इलाज के बारे में वास्तविक जानकारी उपलब्ध नहीं कराते हैं. हालांकि, सईमा के इन आरोपों को लकड़ावाला ने एक सिरे से खारिज किया है.

सईमा द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे में पूछने पर डॉक्टरों ने कहा कि इमान स्वस्थ हो रही हैं. उनकी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन जानने के लिए सीटी स्कैन कराये जाने की तैयारी है. डॉक्टरों ने आगे कहा कि पहले 15 दिनों तक सब कुछ सही चल रहा था और वे रिकवर कर रही थीं. हमने उनकी बहन को इमान को मिस्त्र ले जाने का सुझाव भी दिया था लेकिन वित्तीय कारणों से वे ऐसा नहीं कर सकीं.

500 किलो की इमान , 25 साल से घर से बाहर नहीं निकलीं, आज इलाज के लिए मुंबई पहुंचीं

डॉक्टर ने कहा कि हम इमान को उसके वार्ड से सीटी स्कैन वाले कमरे में शिफ्ट करने जा रहे हैं, जहां आसानी से उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकेगा. गौर हो कि पिछले दिनों ही डॉक्टरों ने जानकारी दी थी कि दो महीने की सर्जरी के बाद इमान का वजन आधा हो गया था. डॉक्टर ने इमान के वजन को 500 किलो से कम करके 250 किलो तक लाने में सफलता पायी है.

Exit mobile version