नयी दिल्ली : हर चुनाव में पार्टीके आंतरिक सर्वे का जोर-शोर से प्रचार करनेवाले आम आदमी पार्टी (आप) के मुखियाऔरदिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली एमसीडी चुनावों पर अपनी पार्टी के आंतरिक सर्वे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. खबर है कि ‘आप’ के आंतरिक सर्वे में भाजपा को 202 सीटें आती दिख रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 अप्रैल को होनेवाले एमसीडी चुनावों में वोटर का मूड भांपने के लिए आम आदमी पार्टी ने पांच से 15 अप्रैल के बीच 272 वार्डों में सर्वे कराया और 31,000 लोगों की राय ली. भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर सर्वे रिपोर्ट की चर्चा करते हुए ‘आप’ पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के सर्वे में भाजपा जीत रही है. यही वजह है कि पहली बार अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया.’

हालांकि, आम आदमी पार्टी ने सर्वे की इसरिपोर्टकोसिरे से खारिज कर दिया है. पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले दो चुनावों से कोई सर्वे नहीं कराया. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि आम आदमी पार्टी हर चुनाव से पहले अपना सर्वे जारी करती है. उसकाजोर-शोरसे प्रचार भी करती है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. हां, अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक रैलीमें कहा था कि जिसतरहपार्टी ने 67 सीटें जीती थी, उसी तरह उन्हें एमसीडी कीसभी 272 सीटों पर जीत चाहिए.

राजौरी गार्डन उपचुनाव में हो गयी थी जमानत जब्त
अरविंद केजरीवाल भले एमसीडी की सभी 272 सीटें जीतने की बात कर रहे हों, लेकिन एक हकीकत यह है कि हाल ही में दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी थी. पार्टी यहां तीसरे स्थान पर रही थी.