जम्मू : पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला ने फिर एक बार पत्थरबाजों का समर्थन किया है जिसके बाद से लोग गुस्से में हैं. अब्दुल्ला के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है. ट्विटर पर #FarooqAbdullah ट्रेंड कर रहा है जिसपर लोगों की प्रतिक्रिया लगातार मिल रही है.

Gitanjali DS‏ ने ट्विटर पर लिखा है कि अब्दुल्ला को पाकिस्तान भगा दो…

RAJIV JAGDISH SETH‏ ने ट्विट किया कि अब्दुल्ला कि दिल्ली में इंट्री बंद होनी चाहिए…

इसी प्रकार के कई ट्वीट हैं जो हम आपके सामने रख रहे हैं…

क्या है मामला

कश्मीर में पथराव करने वालों का वस्तुत: समर्थन करते हुए नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने गुरुवार को दावा किया कि सभी पथराव करने वाले एक जैसे नहीं हैं और सवाल यह है कि क्या राष्ट्र उनके और उनके भविष्य को लेकर चिंतित है. एक कार्यक्रम के दौरान पथराव करने वालों को उनके परोक्ष समर्थन और चुनाव में वोट इकट्ठा करने के लिए नरम अलगाववाद के पक्ष में बात करने से जुडे संवाददाताओं के सवाल पर अब्दुल्ला अपना आपा खो बैठे और किसी भी और सवाल के जवाब से इनकार कर वहां से चले गये. अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि क्या वह पथराव करने वालों का समर्थन करके देश की भावना के साथ खेल रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश की भावना क्या है. देश की भावना से आपका क्या तात्पर्य है. आपको यह देखने की जरुरत है कि क्या लडकों को किसी प्रकार की शिकायत है? आपको सिर्फ देश की चिंता है. क्या देश उनके (पथराव करने वालों के) और उनके भविष्य को लेकर चिंतित है?’