नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कल एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय फिल्में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का एक बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्में चाहे वो किसी भी भाषा की हों, उनमें रोमांस की शुरुआत छेड़खानी से होती है. इन फिल्मों में दिखाया जाता है कि पहले महिला के साथ बदतमीजी होती है, उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और फिर धीरे-धीरे उनके बीच प्यार पनप जाता है.

चूंकि भारतीय फिल्में जनसंचार का एक बड़ा माध्यम हैं, इसलिए इनका प्रभाव फिल्मों पर पड़ता है. आम लोग इससे प्रेरित होते हैं और समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा होती है.