खराब मौसम के चलते टला दलाई लामा के तवांग दौरा, अब गुरुवार को रखा गया कार्यक्रम
इटानगर : तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश के तवांग दौरे का कार्यक्रम फिर से बनाना होगा, क्योंकि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और उन्हें मंगलवार को गुवाहाटी से सड़क मार्ग से राज्य में बोमडिला की ओर रवाना होना पड़ा. दलाई लामा के निजी सचिव ने बताया […]
इटानगर : तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश के तवांग दौरे का कार्यक्रम फिर से बनाना होगा, क्योंकि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और उन्हें मंगलवार को गुवाहाटी से सड़क मार्ग से राज्य में बोमडिला की ओर रवाना होना पड़ा.
दलाई लामा के निजी सचिव ने बताया कि उनके देर शाम तक पश्चिमी कामेंग जिले के बोमडिला पहुंचने की संभावना है. बुधवार को वह बोमडिला से 14 किमी दूर दिरांग जायेंगे और गुरुवार को तवांग जायेंगे. 12 अप्रैल को वह इटानगर जायेंगे. छह अप्रैल को वह दिरांग में उपदेश देंगे. आठ से 10 अप्रैल तक दलाई लामा तवांग में रहेंगे.
पिछली बार दलाई लामा वर्ष 2009 में अरुणाचल प्रदेश आये थे. उनकी वह यात्रा उस घटना के ठीक 50 वर्षों बाद हुई थी, जब वह तिब्बत के ल्हासा से भारत आये थे. दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन की आपत्तियों के बीच भारत ने मंगलवार को कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरु के दौरे को लेकर चीन को विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए.