गुजरात पुलिस की डीजीपी नियुक्त की गयी गीता जोहरी

अहमदाबाद : आइपीएस गीता जोहरी को गुजरात का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. पूर्व कार्यकारी डीजीपी पीपी पांडे के पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात पुलिस के शीर्ष पद के लिए उनका नाम सबसे आगे चल रहा था. गीता जोहरी 1982 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं. डीजीपी की रेस में उनके अलावा एडीजीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 2:26 PM
an image

अहमदाबाद : आइपीएस गीता जोहरी को गुजरात का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. पूर्व कार्यकारी डीजीपी पीपी पांडे के पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात पुलिस के शीर्ष पद के लिए उनका नाम सबसे आगे चल रहा था. गीता जोहरी 1982 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं.

डीजीपी की रेस में उनके अलावा एडीजीपी शिवानंद झा और एडीजीपी तीर्थ राज (लॉ ऐंड ऑर्डर) के नाम भी थे. शिवानंद झा 1983 जबकि तीरथ राज 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही गीता जोहरी से जूनियर हैं.

यहां उल्लेख कर दें कि इशरत जहां मामले में आरोपी रहे गुजरात के पूर्व कार्यकारी डीजीपी पीपी पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद प्रदेश की सरकार ने उन्हें 30 अप्रैल तक एक्सटेंशन देते हुए यह पद सौंपा था, लेकिन पूर्व आइपीएस अधिकारी जूलियो रिबेरो ने इसके खिलाफ सुप्रीम में याचिका दायर की थी.

मामले की सुनवाई सोमवार को हुई. इस दौरान पद छोड़ने के पांडे के प्रस्ताव को मानते हुए कोर्ट ने उन्हें पदमुक्त करने का आदेश दिया.

Exit mobile version