नाराज कांग्रेस नेता एके वालिया ने कहा- हमें 8वीं कक्षा का छात्र समझती है पार्टी

नयी दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के पहले कांग्रेस को करारा झटका लग सकता है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. एके. वालिया पार्टी से इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं. वालिया ने पार्टी को इस्तीफ़े की पेशकश भी कर दी है. खबर है कि वालिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 1:07 PM
an image

नयी दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के पहले कांग्रेस को करारा झटका लग सकता है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. एके. वालिया पार्टी से इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं. वालिया ने पार्टी को इस्तीफ़े की पेशकश भी कर दी है. खबर है कि वालिया एमसीडी चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट बांटने के तरीके से नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि उनके चुनाव क्षेत्र में बाहरी लोगों को टिकट दिया गया है.

वालिया ने आरोप भरे लहजे में कहा है कि ज़मीनी कार्यकर्ता की अनदेखी की गयी है. उन्होंने कहा कि हमेशा नयी कमेटी गठित कर दी जाती है. हमसे साक्षात्कार ऐसे लिये जाते हैं मानों हम कक्षा-8 के छात्र हों. मेरी क्या जरूरत है यदि वे मुझे समझने में असमर्थ हैं… आगे वालिया ने कहा कि हम घर में बैठेंगे और काम करेंगे. हम दूसरे तरीके से दिल्ली की जनता की सेवा करेंगे.

वालिया ने अपनी नाराजगी से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को अवगत करा दिया है. माकन पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले आसानी से उपलब्ध हो जाते थे लेकिन अब वे उपलब्ध ही नहीं हैं…. ऐसा लगता है वो दिल्ली से बाहर चले गये हैं…

गौर हो कि दिल्ली में इन दिनों एमसीडी चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्म है और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी नेताओं को टिकट वितरण किया है. कांग्रेस ने एमसीडी चुनावों के लिए 127 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची रविवार रात जारी की है.

Exit mobile version