नयी दिल्ली : नाइजीरिया ने आज भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया और भारत में अपने नागरिकों पर हमलों को लेकर विरोध दर्ज कराया तथा आरोपियों के खिलाफ ‘ठोस अभियोजन’ की मांग की. भारतीय उच्चायुक्त बी एन रेड्डी की नाइजीरियाई विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ ‘मुलाकात’ की पुष्टि करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि रेड्डी ने उन लोगों को इससे अवगत कराया कि भारत अपने यहां अफ्रीकियों सहित सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. रेड्डी ने ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमले के मामले में भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाए गए कई कदमों के बारे भी जानकारी दी.
Advertisement
भारत में नाइजीरियाई छात्रों पर हमले को लेकर ठोस कार्रवाई की मांग
Advertisement
![2017_3largeimg30_Mar_2017_195744739](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2017_3largeimg30_Mar_2017_195744739.jpg)
नयी दिल्ली : नाइजीरिया ने आज भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया और भारत में अपने नागरिकों पर हमलों को लेकर विरोध दर्ज कराया तथा आरोपियों के खिलाफ ‘ठोस अभियोजन’ की मांग की. भारतीय उच्चायुक्त बी एन रेड्डी की नाइजीरियाई विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ ‘मुलाकात’ की पुष्टि करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल […]
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार नाइजीरियाई विदेश मंत्रालय में स्थायी सचिव ओलुशोला एनिकानोलाये ने कल आबुजा में रेड्डी के साथ मुलाकात में भारत सरकार से कार्रवाई की मांग की. ग्रेटर नोएडा में 17 साल के लडके की मौत के बाद निकाले गए कैंडल लाइट मार्च के दौरान कई लोगों ने नाइजीरियाई छात्रों पर हमला किया था. लडके की मौत अधिक मात्रा में ड्रग लेने की वजह से हुई. लडके के माता-पिता का आरोप है कि विदेशी नागरिकों ने उनके बच्चे को अगवा कर लिया था और उसे ड्रग दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
एनिकानोलाये ने कहा, ‘‘हम ठोस अभियोजन चाहते हैं ताकि यह उन लोगों के लिये सबक साबित हो जो सोचते हैं कि वे कानून के अपने हाथ में ले सकते हैं और बाहर से पढाई के लिए जाने वाले छात्रों को परेशान कर सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या नाइजीरियाई नागरिकों पर नस्ली हमला हुआ है, बागले ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, ऐसे में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए तथा जांच पूरी होने देना चाहिए.
एनिकानोलाये ने कहा कि यह कोई इकलौती घटना नहीं है क्योंकि नाइजीरियाई नागरिकों पर भारत में पहले भी हमले हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत और नाइजीरिया के बीच बेहतरीन संबंधों को देखते हुए इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. दोनों देशों में बहुत चीजें एक जैसी हैं और दोनों बहुत ही अच्छे मित्र हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार तत्काल कदम उठा रही है और उन्होंने ग्रेटर नोएडा की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition