नयी दिल्ली : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड की विमान यात्रा पर रोक का विरोध किया है. अपना विरोध उन्होंने सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है.

सिन्हा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि सांसद का बर्ताव, बर्दाश्त करने लायक नहीं था. लेकिन, विमान यात्रा पर जिस तरह रोक लगायी गयी है वह भी गलत है. आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना भी अपने सांसद के बचाव में आवाज उठा चुकी है. इसे लेकर सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष के पास भी शिकायत भेजी है. जबकि, सरकार ने साफ किया था कि सांसद हो या आम यात्री, कानून सबके लिए बराबर है.

अब भाजपा सांसद के ट्वीट के बाद ‘बैन’ पर हंगामा मच गया है.

यहां उल्लेख कर दें कि एयरइंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के साथ प्लेन में कथित मारपीट करने वाले सांसद को किसी भी फ्लाईट का टिकट नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण वे सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचे हैं. सांसद को सड़क मार्ग से 14 सौ किलोमीटर की यात्रा कर मुंबई से दिल्ली आना पड़ा.

एयर इंडिया के साथ ही अन्य विमानन कंपनियों ने भी उनपर रोक लगा दी है.