जीएसटी विधेयकों के पारित होने पर मोदी ने कहा: नया साल, नया कानून, नया भारत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुडे अनुपूरक विधेयकों के लोकसभा में पारित होने पर खुशी जताई. मोदी ने विधेयकों के पारित होने के तुरंत बाद ट्वीटर पर लिखा, ‘जीएसटी विधेयक पारित होने पर सभी देशवासियों को बधाई. नया साल, नया विधेयक, नया भारत. ‘ उल्लेखनीय है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 10:24 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुडे अनुपूरक विधेयकों के लोकसभा में पारित होने पर खुशी जताई. मोदी ने विधेयकों के पारित होने के तुरंत बाद ट्वीटर पर लिखा, ‘जीएसटी विधेयक पारित होने पर सभी देशवासियों को बधाई. नया साल, नया विधेयक, नया भारत. ‘ उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था को अमली जामा पहनाने से जुडे चार विधेयकों को आज मंजूरी दे दी.

इससे इस अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के एक जुलाई 2017 से लागू होने की उम्मीद बढ गई है. सरकार ने संसद को आश्वस्त किया कि नई कर प्रणाली में उपभोक्ताओं और राज्यों के हितों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के साथ ही कृषि पर कर नहीं लगाया गया है.
Exit mobile version