नयी दिल्ली : स्वराज इंडिया ने आज आरोप लगाया कि आप सरकार की साजिश की वजह से उसे एमसीडी चुनावों में सभी उम्मीदवारों के लिए समान चुनाव चिह्न नहीं मिल पाया. दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा एमसीडी चुनाव लड रहे उसके सभी उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न की मांग को ठुकरा देने के बाद पार्टी नेता […]
नयी दिल्ली : स्वराज इंडिया ने आज आरोप लगाया कि आप सरकार की साजिश की वजह से उसे एमसीडी चुनावों में सभी उम्मीदवारों के लिए समान चुनाव चिह्न नहीं मिल पाया. दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा एमसीडी चुनाव लड रहे उसके सभी उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न की मांग को ठुकरा देने के बाद पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा, जानबूझकर स्वराज इंडिया को समान अवसर देने से इंकार किया गया.
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यादव ने दावा किया कि मार्च 2015 में राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को कुल सीटों के 10 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लडने के इच्छुक मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव के लिए समान चिह्न देने के लिए संबद्ध नियम को संशोधित करने के लिए पत्र लिखा था.
यादव ने कहा, राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार से प्राथ्मिकता के आधार पर इस मुद्दे से निपटने को कहा था, लेकिन आप सरकार दो साल तक इसे दबाए रही. यादव ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार और आप ने समान अवसर देने से इंकार कर स्वराज इंडिया के खिलाफ यह साजिश रची.