नयी दिल्ली/नोएडा : पिछले दिनों अफ्रीकी छात्रों के खिलाफ हुए प्रदर्शन और मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी प्रकार की एक और घटना आज सामने आ गयी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को नोएडा में नाइजिरियाई लड़की को टैक्सी से उतार दिया गया. इतना ही नहीं उक्त लड़की के साथ मारपीट भी की गयी. घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की बतायी जा रही है.

आपको बता दें कि भीड़ द्वारा नाइजीरियाई छात्रों पर कथित तौर पर नस्लीय हमले की भारत सरकार ने निंदा की है. लेकिन, इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में लग गयी है. बताया जा रहा है कि लड़की को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. ग्रेटर नोएडा से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देश भी दिये हैं.

गौर हो कि पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमले के मामले में तकरीबन 600 लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने का केस दर्ज किया है. यही नहीं मामले में 44 लोगों पर हत्या की कोशिश का केस भी दर्ज किया गया है.