‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस मामले पर कानूनी राय लेंगे कि क्या उनके मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू टेलीविजन पर एक मशहूर कॉमेडी शो पर सेलिब्रिटी-जज बने रह सकते हैं या नहीं.
सिंह ने एक टीवी न्यूज चैनल को बताया कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ पर सिद्धू के सेलिब्रिटी-जज बने रहने को लेकर एडवोकेट जनरल से अपनी राय देने के लिए कहेंगे. सिंह ने चैनल से कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि इस मामले पर संविधान या कानून क्या कहता है. हम एडवोकेट जनरल से इस पर उनकी राय रखने के लिए कहेंगे कि क्या कोई व्यक्ति जो मंत्री है, वह वो काम कर सकता है तो वह करना चाहता है.”
उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से कानूनी राय पर निर्भर करेगा और फिर मैं इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू को सूचित करुंगा. सच कहूं तो मैं नहीं जानता कि क्या यह हितों के टकराव का मामला है. जब मुझे उनकी (एडवोकेट जनरल और कानूनी विशेषज्ञों) राय मिलेगी, तो मैं उनसे बात करुंगा.” उप मुख्यमंत्री के पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे माने जा रहे सिद्धू को एक मामूली विभाग दिया गया है. उन्हें पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है.