‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
पणजी : गोवा के गवर्नर मृदुल सिन्हा ने मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है. साथ ही पर्रिकर को गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया है. इससे पहले भाजपा ने गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. पार्टी ने कुल 22 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
आपको बता दें कि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में बहुमत के लिए 21 सीटों की आवश्यकता है, लेकिन इस नंबर तक कोई भी पार्टी नहीं पहुंच सकी. कांग्रेस को 17 और भाजपा को 13 सीटें मिलीं हैं. वहीं दूसरी ओर मणिपुर में भी भाजपा ने सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 विधायकों का समर्थन हासिल करने का दावा किया है.
गोवा के राज्यपाल के सचिव रुपेश कुमार ठाकुर ने बीती रात यहां जारी एक प्रेसनोट में कहा, कि राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने गोवा भाजपा विधायक दल के नेता मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. इसमें कहा गया है कि पर्रिकर ने राज्यपाल के समक्ष भाजपा के 13 विधायकों, एमजीपी के तीन, गोवा फारवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन का सबूत पेश किया है. इस तरह 40 सदस्यीय विधानसभा में उनके साथ 21 विधायक हैं.
राज्यपाल ने पर्रिकर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 15 दिनों के अंदर विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है.