RSS ने जैसे नाथूराम गोडसे से किनारा किया वैसे ही सिर काटकर ईनाम देने वाले बयान पर कर लिया : येचुरी
उज्जैन : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचार प्रमुख डॉ कुंदन चंद्रावत के विवादित बयान से आरएसएस ने किनारा कर लिया. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने आरएसएस के इस कदम पर निशाना साधते हुए कहा, आरएसएस ने नाथुराम गोडसे से भी किनारा कर लिया था. घटना हो जाती है, हिंसा करा देते हैं फिर बोलते […]
उज्जैन : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचार प्रमुख डॉ कुंदन चंद्रावत के विवादित बयान से आरएसएस ने किनारा कर लिया. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने आरएसएस के इस कदम पर निशाना साधते हुए कहा, आरएसएस ने नाथुराम गोडसे से भी किनारा कर लिया था. घटना हो जाती है, हिंसा करा देते हैं फिर बोलते हैं हमारा लेना देना नहीं है.
RSS distanced itself from Nathuram Godse also, ghatna hojati hai, hinsa kara dete hain or fir bolte hain hamara lena dena nahi hai: Yechury pic.twitter.com/RGr1C6KAR6
— ANI (@ANI) March 3, 2017
ध्यान रहे कि चंद्रावत ने केरल के सीएम पी विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ से ज्यादा का ईनाम देने की घोषणा की थी. इस बयान पर खूब हंगामा हुआ. उन्होंने मंच से ऐलान करते हुए कहा था, मेरे पास इतनी संपत्ति है इसलिए मैं हिम्मत कर रहा हूं कोई मुझे उसका सिर लाकर दे.
मेरा पास एक करोड़ से ज्यादा की कीमत का घर मैं वह घर उसके नाम कर दूंगा. उस वक्त भी येचुरी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, पीएम इस तरह के बयानों पर क्यों नहीं बोलते. कोई सीएम को सीधे इस तरह से धमकी कैसे दे सकता है . हालांकि तुरंत बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह से ने कहा, संघ के कार्यकर्ताओं की केरल में हत्या हो रही है. इस घटना पर उग्र होना जायज है. हालांकि सिर काटने वाले बयान से उन्होंने सहमति नहीं जतायी.