तिहाड़ जेल के कसूरी वार्ड में मारपीट, ब्लेडबाजी, 11 कैदी घायल

नयी दिल्ली : देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेलों में एक तिहाड़ जेल में मारपीट की खबर आ रही है. झड़प बीती रात हुई जिसमें 11 कैदी घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदियों के बीच जमकर ब्लेडबाजी भी हुई. जेल में दो गुटों के आपसी झगड़े में ब्लेड की खबर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2017 10:55 AM
an image

नयी दिल्ली : देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेलों में एक तिहाड़ जेल में मारपीट की खबर आ रही है. झड़प बीती रात हुई जिसमें 11 कैदी घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदियों के बीच जमकर ब्लेडबाजी भी हुई. जेल में दो गुटों के आपसी झगड़े में ब्लेड की खबर से सनसनी मच गई है. फिलहाल सभी कैदियों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रहा है.

पुलिस ने जानकारी दी कि बीती रात कुछ कैदियों को जेल नंबर-3 के कसूरी वार्ड में रखा गया था. आपको बता दें कि कसूरी वार्ड में उस कैदी को रखा जाता है जो कोई कसूर यानी गलती करते हैं. रात करीब 2 बजे ये कैदी बाहर आने के लिए शोर-शराबा करने लगे जिसके बाद उन्होंने आपस में ही मारपीट शुरू कर दी.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ कैदियों ने ब्लेड से भी एक-दूसरे पर हमला किया. घटना में घायल 11 कैदियों को देर रात ही अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया. सभी कैदियों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन कैदियों के पास ब्लेड आया कहां से…

Exit mobile version