पीएम को हतोत्साहित करने के लिए गुरमेहर कौर का इस्तेमाल :भाजपा विधायक
पणजी : गोवा के एक भाजपा विधायक ने आज आरोप लगाया कि वामपंथी नेता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर जैसे युवाओं का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि आरएसएस समर्थित एबीवीपी के खिलाफ अपने रुख को लेकर गुरमेहर का […]
पणजी : गोवा के एक भाजपा विधायक ने आज आरोप लगाया कि वामपंथी नेता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर जैसे युवाओं का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि आरएसएस समर्थित एबीवीपी के खिलाफ अपने रुख को लेकर गुरमेहर का सोशल मीडिया पर मजाक उडाया गया था.
विधायक ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी कार्रवाइयों के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दिया है. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना का मनोबल बढाया है.” पणजी विधायक सिद्धार्थ कुनकोलेनकर ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, कुछ वामपंथी नेता गुरमेहर कौर जैसे युवाओं का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री और पर्रिकर को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया था. पर्रिकर के पीए रह चुके भाजपा नेता ने कहा कि गोवा के युवा हमारी मातृभूमि को बांटने वाली ऐसी विभाजनकारी ताकतों को इजाजत नहीं देंगे.