पीएम को हतोत्साहित करने के लिए गुरमेहर कौर का इस्तेमाल :भाजपा विधायक

पणजी : गोवा के एक भाजपा विधायक ने आज आरोप लगाया कि वामपंथी नेता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर जैसे युवाओं का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि आरएसएस समर्थित एबीवीपी के खिलाफ अपने रुख को लेकर गुरमेहर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 8:39 PM

पणजी : गोवा के एक भाजपा विधायक ने आज आरोप लगाया कि वामपंथी नेता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर जैसे युवाओं का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि आरएसएस समर्थित एबीवीपी के खिलाफ अपने रुख को लेकर गुरमेहर का सोशल मीडिया पर मजाक उडाया गया था.

विधायक ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी कार्रवाइयों के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दिया है. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना का मनोबल बढाया है.” पणजी विधायक सिद्धार्थ कुनकोलेनकर ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, कुछ वामपंथी नेता गुरमेहर कौर जैसे युवाओं का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री और पर्रिकर को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया था. पर्रिकर के पीए रह चुके भाजपा नेता ने कहा कि गोवा के युवा हमारी मातृभूमि को बांटने वाली ऐसी विभाजनकारी ताकतों को इजाजत नहीं देंगे.

विधायक ने पूछा, हम भारत को अपनी माता कहते हैं. जब कोई हमारी मां को टुकडों में करने की कोशिश कर रहा है तब हम चुप कैसे रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि गुरमेहर को वाम संगठन गुमराह कर रहे हैं. उधर, हैदराबाद से प्राप्त एक खबर के मुताबिक तेलंगाना भाजपा के एक नेता ने कहा कि समूचे भारत में विश्वविद्यालय परिसरों में कई गुरमेहर कौर हैं. यह युवती उन युवाओं के चयनित हिस्से की सिर्फ एक प्रतिनिधि नमूना है जो भारत में शिक्षा, परवरिश और सामाजिक समर्थन प्रणाली में नाकाम रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि कौर पर हमला करने से किसी चीज का हल नहीं होगा। उसके जैसा युवा स्पष्ट रुप से एक राष्ट्र के सामूहिक सामाजिक नतीजों को प्रदर्शित करते हैं, जिन्होंने कभी भी सक्रियता से अपनी राष्ट्रीय पहचान और राष्ट्रीय मूल्य नहीं बनाए हैं. यह मुद्दा कहीं अधिक बडा है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हर तरह से विभाजित भारत कांग्रेस की राजनीति के लिए उपयुक्त बैठता है.

Next Article

Exit mobile version