‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली: एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के वायरल होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे दुष्कर्म करने की धमकी दी जा रही है. करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने कहा कि उसके रुख के कारण उसे नफरत भरे संदेश भेजे जा रहे हैं. वह लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा है.
कौर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर मुझे काफी धमकी मिल रही है. मुझे लगता है कि यह बहुत डरावना है जब लोग आपको हिंसा या दुष्कर्म की धमकी देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर दुष्कर्म की धमकी देना कतई ठीक नहीं है.
इस बाबत आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है- क्या अपनी बेटियों और बहनों को बलात्कार की धमकियां देना भाजपा की देशभक्ति है? घिन्न आती है ऐसे लोगों पे…
आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और करगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है. इसका नाम है- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’. यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गुरमेहर कौर ने एक तख्ती पकड़ी हुई तसवीर फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगायी है. इस तख्ती पर लिखा है, ‘मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं’ मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर छात्र मेरे साथ है. हैशटैग स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी.’ गुरमेहर ने अपने फेसबुक स्टेटस पर लिखा है, ‘एबीवीपी द्वारा निर्दोष छात्रों पर किया गया निर्मम हमला परेशान करनेवाला है. इसे रोका जाना चाहिए. यह हमला प्रदर्शनकारियों पर नहीं था, बल्कि यह लोकतंत्र की हर उस धारणा पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है. यह आदर्शों, नैतिक मूल्यों, स्वतंत्रता और इस देश में जन्मे हर व्यक्ति के अधिकारों पर किया गया हमला था.’
उन्होंने आगे लिखा है, ‘जो पत्थर तुम फेंकते हो, वह हमारे शरीरों को चोट पहुंचाते हैं, लेकिन ये हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते. यह प्रोफाइल पिक्चर डर के, निरंकुशता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का मेरा अपना तरीका है.’ छात्रा के दोस्तों ने इस पोस्ट को साझा किया है.
क्या अपनी बेटियों और बहनों को बलात्कार की धमकियाँ देना भाजपा की देशभक्ति है? घिन्न आती है ऐसे लोगों पे। https://t.co/MoFm8wSMqD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2017