जम्मू-कश्‍मीर : मुठभेड़ के बाद तनाव, कश्मीर के कुलगाम और शोपियां में कर्फ्यू

श्रीनगर : घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच इस साल का सबसे भीषण मुठभेड़ रविवार सुबह कुलगाम में हुआ जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो जवान शहीद हो गए. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले और शोपियां शहर में दो नागरिकों की मौत के बाद आज कर्फ्यू लगा दिया गया. एक व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 1:20 PM

श्रीनगर : घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच इस साल का सबसे भीषण मुठभेड़ रविवार सुबह कुलगाम में हुआ जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो जवान शहीद हो गए. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले और शोपियां शहर में दो नागरिकों की मौत के बाद आज कर्फ्यू लगा दिया गया.

एक व्यक्ति की मौत आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड में हुई थी जबकि दूसरा व्यक्ति इसके बाद हुये प्रदर्शनों में मारा गया. अलगाववादी संगठनों ने इन मौतों के विरोध में घाटी भर में सोमवार को हडताल का आह्वान किया, जिसका मिला जुला असर देखने को मिला.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कि कल हुई मौतों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए समस्त कुलगाम जिले और शोपियां शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. बहरहाल, दक्षिण कश्मीर से होकर गुजरने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की आवाजाही की अनुमति दी गयी है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, कि घाटी में कहीं भी लोगों के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. कुलगाम जिले के फ्रिसल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार को हुई मुठभेड में एक नागरिक मारा गया था और मुठभेड के बाद हुई झडपों में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी थी.

कई घंटों तक चली मुठभेड में चार स्थानीय आतंकवादी मारे गये और सेना के दो जवान भी शहीद हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version