पटियाला : पिछले साल हुए नाभा जेल ब्रेक कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आज जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड गुरप्रीत सिंह को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया. इससे पहले घटना के दिन ही एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
Police arrests Nabha jailbreak mastermind Gurpreet Singh Sekhon in Moga (Punjab).
— ANI (@ANI) February 12, 2017
ज्ञात हो पिछले साल नवंबर 27 को उग्रवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिन्दर मिंटू पांच अन्य कैदियों के साथ पंजाब के उच्च सुरक्षा वाले नाभा जेल से फरार हो गये थे. पुलिस की वर्दी में आए हथियारंबद हमलावरों ने जेल पर हमला कर इन्हें भागने में मदद की थी. इस घटना के बाद जेल के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए जेल महानिदेशक को निलंबित कर दिया गया था और जेल के अधीक्षक एवं उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था.