‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
सूरत: रेल बजट में गुजरात के लिए कुछ नया नहीं होने का आरोप लगाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के गले में काला कपड़ा पहना दिया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पहले भाजपा समर्थक बनकर पुलिस को चकमा देते हुए सुरेश प्रभु के पास पहुंच गये. पुलिस के एक्शन में आने के पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरेश प्रभु के गले में काला कपड़ा डाल दिया. इस बीच पुलिस ने 12कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सुरेश प्रभु ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोई विरोध नहीं जताया .
ज्ञात हो कि रेल मंत्री सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री बिल्डिंग ( एसजीसीसीआई ) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर आये थे. सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा, "हमने इस सिलसिले में 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. उनके विरोध प्रदर्शन की योजना की हमें कोई जानकारी नहीं थी. हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे." हालांकि घटना के बाद प्रभु ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जिनमें एसजीसीसीआई के सदस्यों को उनका संबोधन और एक डिजी धन मेला शामिल थे.