राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पूर्व मंत्री ई अहमद को पड़ा दिल का दौरा, हालत नाजुक

नयी दिल्‍ली : इंडियन यूनियन मुसलीम लीग के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद को आज अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्‍हें फौरन अस्‍पताल के लिए ले जाया गया. अहमद को संसद भवन में उस समय दिल का दौरा पड़ा जब राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 12:58 PM

नयी दिल्‍ली : इंडियन यूनियन मुसलीम लीग के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद को आज अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्‍हें फौरन अस्‍पताल के लिए ले जाया गया. अहमद को संसद भवन में उस समय दिल का दौरा पड़ा जब राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे.

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अध्यक्ष 78 वर्षीय अहमद ने बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की. इसके बाद संसद कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने का प्रयास किया लेकिन जब उनकी परेशानी जारी रही तो उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अहमद पिछली संप्रग सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version