12:05 AM: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी राष्ट्रपति के अभिभाषण का आरंभ और अंत के अंश का हिंदी रूपांतरण पढ़ रहे हैं

11:60AM : ‘सबका साथ, सबका विकास ‘ के नारे के साथ ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संबोधन को खत्म किया

11:59 AM: संवाद, समन्वय और संवेदना हमारी सरकार का मूलमंत्र

11:58AM : देश चार दशकों से आतंकवाद से जूझ रहा है, हम दूसरे देशों के साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करेंगे

11:57 AM: भारत ने ब्रिक्स समेत कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों की मेजबानी की है.

11:56AM :मेरी सरकार में नौकरियों में नियुक्तियों को पारदर्शिता बनाया गया, नीलामी और आवंटन प्रकियाओं में भी पारदर्शिता लायी गयी : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

11:48AM : स्पेक्ट्रम और कोल ब्लॉक की नीलामी से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला

11:45AM : डीबीटी योजना के तहत 36,000 करोड़ रुपये के लीकेज को खत्म करने में मदद मिली

11:44AM : भारत के जवानों ने वीरता का प्रदर्शन करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का अंजाम दिया

11:43 AM : कालेधन के मॉरीशस और सिंगापुर रूट बंद

11:42AM : कालेधन को खत्म करने के लिए 8 नवबंर को नोटबंदी का फैसला लिया गया, नोटबंदी से आतंक पर लगाम

11:39AM : अरुणाचल और मणिपुर को रेल नेटवर्क से जोड़ा गया, नार्थ ईस्ट के राज्य हमारे लिए अष्टलक्ष्मी

11:34AM : पूर्वोतर भारत के विकास के लिए सरकार का विशेष ध्यान, पूर्वोतर में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर

11:33AM :ओलंपिक में सफलता हमारे देश की नारी शक्ति को दर्शाता है: राष्ट्रपति

11:22AM: दिव्यांगों को बराबरी का हक दिलाने की पहल की गयी, छह लाख दिव्यांगजनों को नौकरी दी गयी, नौकरी में आरक्षण का प्रतिशत 3 से बढ़ाकर 4 किया गया

11:21AM :मातृत्व अवकाश बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 प्रतिशत का ब्याज का प्रवाधान किया गया

11:21AM : हमारी सरकार ‘हर हाथ को हुनर’ के उद्देश्य पर काम कर रही है

11:20 AM:सरकार की योजना से दाल की कीमत घटी , किसानों की पैदावार बढ़ी

11:18 AM : स्किल डेवलेपमेंट के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया, युवाओं को स्किल डेवलेपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है

11:13AM:दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 11000 से भी ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाई गयी : राष्ट्रपति

11:12 AM: 3.66 करोड़ किसानों को फसल योजना का लाभ दिया गया

11:12AM : किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जायेगा : राष्ट्रपति

11:11AM : इंद्रधनुष योजना के तहत 55 लाख लोगों का टीकाकरण

11:10 AM :हमारी सरकार सबको घर देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है, ग्राम ज्योति योजना से गांवों का अंधेरा दूर किया जा रहा है: राष्ट्रपति

11:11AM : उज्जवला योजना से लाभ पहुचने वालों में 37 प्रतिशत परिवार अनुसूचित जाति व अनसुचित जनाजति के

11:10 AM : बिजली बचाने के लिए तीन करोड़ एलईडी बल्ब का वितरण

11:09 AM : पांच करोड़ लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिला ,

11:07 AM : मुंद्रा योजना का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस योजना ने महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने का काम किया है

11:06 AM :संबोधन में राष्ट्रपति ने वर्तमान सरकार की काले धन के खिलाफ जंग को लेकर प्रतिबद्धता की सराहना की

11:04AM: स्वच्छ भारत आंदोलन जनआंदोलन का रूप ले चुका है, मेरी सरकार दलित, गरीब, शोषित लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध

11:01 AM : राष्ट्रपति ने कहा 1.2 करोड़ लोगों ने एलपीजी का सब्सिडी छोड़ा

11:00AM : राष्ट्रपति ने कहा यह ऐतिहासिक बजट सत्र

10:59 AM: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से कर रहे हैं संबोधित

10:52 AM : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद पहुंचे, संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से करेंगे संबोधित

10:51AM : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन के लिए रवाना, आज संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे

10:47AM : पहली बार बजट एक फरवरी को पेशहोगा, आपको याद है पहले हमारा बजट शाम पांच बजे पेश होता था : पीएम मोदी

आज संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे चुके हैं. उन्होंने बजट सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार का बजट कई मामलों में खास है. रेल बजट को आम बजट में शामिल किया गया है . . इस बार नयी परंपरा की शुरुआत हो रही है.