नयी दिल्ली : महात्मा गांधी के 69वें शहादत दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजघाट पहुंचे थे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

नरेंद्र मोदी ने आज सुबह-सुबह ट्‌वीट करके भी महात्मा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया. आज ही के दिन वर्ष 1948 में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गयी थी.