सुप्रीम कोर्ट में जल्लीकट्टू से जुड़े सभी मामलों पर सुनवाई 31 जनवरी

नयी दिल्ली : जल्लीकट्टू मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह इससे संबंधित सभी मामलों पर 31 जनवरी को सुनवाई करेगा. न्यायालय ने यह फैसला केंद्र सरकार की उस याचिका के बाद लिया जिसमें उसने तमिलनाडु में सांडों की लडाई के इस वार्षिक खेल को अनुमति देने वाली छह जनवरी की अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 1:16 PM
an image

नयी दिल्ली : जल्लीकट्टू मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह इससे संबंधित सभी मामलों पर 31 जनवरी को सुनवाई करेगा. न्यायालय ने यह फैसला केंद्र सरकार की उस याचिका के बाद लिया जिसमें उसने तमिलनाडु में सांडों की लडाई के इस वार्षिक खेल को अनुमति देने वाली छह जनवरी की अधिसूचना को वापस लेने की मांग की है.

कोर्ट के न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ ने जल्लीकट्टू से संबंधित सभी अर्जियों को दायर करने की अनुमति दी और कहा कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने पीठ के समक्ष कहा कि केंद्र ने जनवरी 2016 की अधिसूचना वापस लेने की मांग करते हुये एक याचिका दायर की है.

न्यायाधीश मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई करने और फैसला सुरक्षित रखने वाली उपयुक्त पीठ इन मामलों पर सुनवायी करेगी. शीर्ष न्यायालय ने इससे पहले कहा था कि वह इस मामले पर 30 जनवरी को सुनवाई करेगा.

Exit mobile version