भारत-यूएई ने साधा पाक पर निशाना, आतंकवाद को प्रोयोजित करने के लिए धर्म के इस्तेमाल की निंदा

नयी दिल्ली : पाकिस्तान पर परोक्ष तौर पर हमला करते हुए भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई ) ने अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद प्रायोजित करने के लिये देशों द्वारा धर्म का इस्तेमाल करने के प्रयासों की निंदा की है और इस समस्या से निपटने के लिए ‘रत्ती भर भी बर्दाश्त’ नहीं करने की नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 7:15 PM
an image

नयी दिल्ली : पाकिस्तान पर परोक्ष तौर पर हमला करते हुए भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई ) ने अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद प्रायोजित करने के लिये देशों द्वारा धर्म का इस्तेमाल करने के प्रयासों की निंदा की है और इस समस्या से निपटने के लिए ‘रत्ती भर भी बर्दाश्त’ नहीं करने की नीति अपनाकर आतंकवाद से निपटने में सहयोग का संकल्प लिया.

भारत-यूएई के संयुक्त वक्तव्य में आज बताया गया कि दोनों पक्षों ने घृणा फैलाने और आतंकवाद के कृत्यों अंजाम देने के लिए समूहों और देशों द्वारा चरमपंथ और धर्म का दुरपयोग करने के प्रयासों से निपटने के प्रयासों का समन्वय तरीके से मुकाबला करने पर सहमति जताई.
शांति और सुरक्षा को आतंकवाद से साझा खतरे को स्वीकार करते हुए दोनों देशों ने जहां कहीं भी आतंकवादी कृत्य किए जाएं और जो भी करे उसके सभी स्वरुपों का जोरदार विरोध और निंदा करने का संकल्प जताया और घोषणा की कि कहीं भी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया जा सकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कल द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता की थी। इसके बाद दोनों देशों ने एक व्यापक रणनीतिक भागीदारी समझौते और रक्षा, सुरक्षा, व्यापार एवं उर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.
पाकिस्तान का नाम लिए बिना वक्तव्य में कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद को उचित ठहराने, वैध ठहराने और प्रायोजित करने में धर्म का इस्तेमाल करने के प्रयासों की निंदा करते हैं.’ वक्तव्य में कहा, ‘‘उन्होंने साथ ही राजनैतिक मुद्दों को धार्मिक और सांप्रदायिक रंग देने के देशों के प्रयासों की भी निंदा की और तथाकथित सरकार से इतर तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सभी देशों की जिम्मेदारी की ओर ध्यान दिलाया. ‘
Exit mobile version