केंद्रीय कैबिनेट : IIM बिल को मंजूरी, प्रगति मैदान में खुलेगा वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर

नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई अहम फैसले लिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आइआइएम बिल को मंजूरी दी गयी. अब आइआइएम के छात्रों को डिप्लोमा की जगह डिग्री की सर्टिफिकेट दी जायेगी. मंत्रिमंडल ने पटना स्थित जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भारतीय भारतीय हवाई अड्डे प्राधिकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 1:36 PM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई अहम फैसले लिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आइआइएम बिल को मंजूरी दी गयी. अब आइआइएम के छात्रों को डिप्लोमा की जगह डिग्री की सर्टिफिकेट दी जायेगी. मंत्रिमंडल ने पटना स्थित जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भारतीय भारतीय हवाई अड्डे प्राधिकरण 11.35 एकड़ भूमि को बिहार सरकार की जमीन के साथ अदला -बदली की मंजूरी दे दी है.

किसानों को लेकर एक अन्य फैसले में केंद्रीय कैबिनेट ने नोटबंदी के बाद किसानों के नवंबर-दिसंबर 2016 में भुगतान किये जाने वाले फसली ऋण को लौटाने के लिए दो माह का अतिरिक्त समय दिये जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है. दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर खोले जाने का निर्णय लिया गया है.

Exit mobile version