‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : विवादस्पद बयानों के लिए मीडिया के सुर्खियों में रहने वाले अमर सिंह ने एक बार फिर विवाद पैदा करने वाला बयान दिया है. इस बार उनका निशाना अमिताभ बच्चन हैं. उन्होंने दावा किया है कि अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन एक दूसरे से अलग -अलग रह रहे हैं. अमर सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच झगड़े की ओर भी इशारा किया.
दरअसल मुलायम परिवार में झगड़े को लेकर एक मीडियाकर्मी ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा कि लोग हर झगड़े के पीछे अमर सिंह का हाथ बताते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से अमिताभ बच्चन और जया बच्चन मुंबई स्थित अपने आवास जनक और प्रतीक्षा में अलग -अलग रहते हैं . इस बात के लिए भी मुझे जिम्मेवार माना जाता है.
ज्ञात हो कि किसी जमाने में अमर सिंह, अमिताभ बच्चन के बेहद करीब थे लेकिन अब दोनों के रिश्ते पहले जैसे नहीं है. पिछले दिनों अमर सिंह ने कहा था कि अपने बेटे के चलते मुलायम सिंह ने मुझे अकेले छोड़ दिया.