नयी दिल्ली :चुनाव आयोग (ईसी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गोवा की एक चुनावी सभा में पैसे लेने संबंधी बयान देने को लेकर फटकार लगायी है और कहा कि यदि वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन जारी रखते हैं तो उनके और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी जिसमें आप की मान्यता को निलंबित करना या वापस लेना भी शामिल होगा. उसने कल जारी अपने आदेश में कहा, ‘‘… चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आपकी निंदा करता है और आशा करता है कि आप चुनाव के समय अपनी सार्वजनिक बयानबाजी में ज्यादा होशियार रहेंगे.

” उसने कहा,‘‘आप यह भी ध्यान में रखें कि भविष्य में ऐसा ही उल्लंघन करने की स्थिति में आयोग चुनाव निशान (संरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 के अनुच्छेद 16 ए में प्राप्त अधिकारों समेत अपने सभी अधिकारों का इस्तेमाल कर आपके और आपकी पार्टी के खिलाफ कडी कार्रवाई करेगा. ” अनुच्छेद 16 चुनाव पैनल को किसी भी मान्यताप्राप्त दल के आदर्श आचार संहिता, आयोग के कानूनी निर्देशों एवं दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहने पर उसकी मान्यता निलंबित करने या वापस लेने का अधिकार प्रदान करता है.

चुनाव आयोग से की गयी शिकायत में आठ जनवरी को एक सभा के दौरान उन्होंने जानबूझ कर लोगों से ‘रिश्वत’ लेने की बात कही. इस बारे में राजनीतिक दलों की ओर से भी शिकायत की है. आयोग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. शिकायत में केजरीवाल के बयान की कॉपी और उनके भाषण का सीडी भी सौंपी गयी थी. केजरीवाल ने कहा था कि ‘चुनाव के समय बीजेपी वाले आएंगे, कांग्रेस वाले आएंगे और पैसा लेकर आएंगे.
केजरीवाल ने कहा, मैंने सुना है पैसे बांटना चालू हो गया है. पैसे लेकर आएंगे तो मना मत करना.’ ‘ले लेना सबसे पैसा, मना मत करना. अपना ही पैसा लूट रखा है इतने सालों से. नए नोट लेना, पुराने वाले नोट मत लेना. पांच हजार लेकर आंए तो कह देना कि महंगाई बढ़ गई है और 10 हजार लेना. पैसे सबसे लेंगे लेकिन, बोट झाड़ू को पड़ेगा.’