योग छोड़ मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी तो केजरीवाल ने मारा ताना

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं. आज से शुरू हो रहे वाइब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी सोमवार को ही गुजरात पहुंचे. वे आठवें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने के पहले पीएम मोदी आज सुबह अपनी मां से मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 9:25 AM
an image

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं. आज से शुरू हो रहे वाइब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी सोमवार को ही गुजरात पहुंचे. वे आठवें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने के पहले पीएम मोदी आज सुबह अपनी मां से मिलने पहुंचे जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि योग छोड़कर मां से मिलने गया. सुबह होने से पहले उनके साथ नाश्ता ग्रहण किया. मां के साथ अच्छा समय बिताने का एक बार फिर मौका मिला.

इस खबर के बाद पीएम मोदी पर आप नेता और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ताना मारा. उन्होंने ट्विटर पर दो ट्विट किया. केजरीवाल ने लिखा कि मैं अपनी मां के साथ रहता हूं, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूं लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता…. मैं मां को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता…

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी मां और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए. पीएम आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए….

आपको बता दें कि अपने गुजरात दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. रेलवे स्टेशन पर 250 करोड़ की लागत से 300 कमरों की फाइव स्टार होटल बनाया जायेगा.

Exit mobile version