नयी दिल्‍ली : क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का हाथ थामने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि सिद्धू 9 जनवरी को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक खबर नहीं आयी है.

पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने 10 जनवरी को पार्टी की चुनाव समिति की बैठक बुलायी है. खबर है कि उससे एक दिन पहले सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

* राहुल से मुलाकात कर चुके हैं सिद्धू
ज्ञात हो सिद्धू इसी मंगलवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी. दोनों की मुलाकात के बाद सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कयासों का दौरा जारी है.
* कांग्रेस का हाथ थाम चुकी हैं पत्नी नवजोत कौर
भाजपा से नाता तोड़ चुकी सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पहले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुकी हैं. उन्‍होंने पिछले ही साल 28 नवंबर को कांग्रेस का हाथ थामा था. इसके बाद उन्‍होंने 4 जनवरी को मीडिया से बातचीत में कहा था कि सिद्धू भी जल्‍द कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.
* पंजाब कांग्रेस में सिद्धू की भूमिका पर सवाल
एक तरफ कांग्रेस में सिद्धू के ज्‍वाइनिंग को लेकर अटकलें थम नहीं रहीं हैं, वहीं पंजाब कांग्रेस में उनकी भूमिका को भी लेकर कयासों को दौर जारी है. अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि अगर सिद्धू कांग्रेस में शामिल होते हैं तो उनकी कौन से भूमिका होगी. हालांकि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि सिद्धू अमृतसर इस्‍ट से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस ने भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि सिद्धू पंजाब चुनाव पार्टी की टिकट पर लड़ेंगे.