J&K : पुलवामा में सीआरपीएफ के गश्‍ती दल पर हमला, एक जवान घायल

श्रीनगर : दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में आज आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्‍ती दल को निशाना बनाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के मुरान चौक पर हुई जहां संदिग्ध आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्‍ती दल पर हमला कर एक जवान को जख्‍मी कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला काफी नजदीक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 2:38 PM
an image

श्रीनगर : दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में आज आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्‍ती दल को निशाना बनाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के मुरान चौक पर हुई जहां संदिग्ध आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्‍ती दल पर हमला कर एक जवान को जख्‍मी कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला काफी नजदीक से की गई. इलाज के लिए घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला स्थित सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आज एक अज्ञात आतंकवादी मार गिराया है. फिलहाल वहां कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर है इसलिए तलाशी अभियान जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बीती रात अभियान चलाया.

उन्होंने कहा कि तड़के कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सुरक्षाबलों ने संबंधित लोगों को चेतावनी दी जिन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी ने कहा, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया.

Exit mobile version