बोले पीएम मोदी- तकनीक के क्षेत्र में 2030 में भारत टॉप 3 देशों में होगा शामिल

तिरुपति : इंडियन साइंस कांग्रेस के उद्घाटन के मौके पर श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश उन वैज्ञानिकों का हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने हमेशा देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम तकनीक पर हमेशा ध्यान रखेंगे और विकास के लिए उनका लाभ उठाने को हम हमेशा तैयार रहेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 12:50 PM

तिरुपति : इंडियन साइंस कांग्रेस के उद्घाटन के मौके पर श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश उन वैज्ञानिकों का हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने हमेशा देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम तकनीक पर हमेशा ध्यान रखेंगे और विकास के लिए उनका लाभ उठाने को हम हमेशा तैयार रहेंगे.

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सभी तरह के विज्ञान को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमें सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में तकनीकों को विकसित करने की आवश्‍यकता है. हमारे तकनीकी संस्थानों को और समृद्ध होने की आवश्‍यकता है. इससे वे दुनिया के मानकों पर खरे उतरने में सफल होंगे . उन्होंने कहा कि विज्ञाने के माध्यम से ही लोगों की महत्वाकांक्षा को पाया जा सकता है. स्कूल और कॉलेजों में अच्छी प्रयोगशाला की सुविधा होनी चाहिए. इससे स्कूल के बच्चे भी विज्ञान में योगदान दे सकते हैं और देश के विकास में सहयोग कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए रक्षा तकनीक से लेकर ग्रामीण भारत में वैज्ञानिक गतिविधियों की जरूरत है. गांवों में जैविक माध्यम से बिजली बनाने और खाद बनाने के लिए प्लांट लगाए जाएंगे. सस्टेनेबल डिवेलपमेंट के लिए प्लास्टिक वेस्ट और इलेक्ट्रिकल वेस्ट के इस्तेमाल पर जोर देना होगा. हमें किसानों के लिए विज्ञान की जरूरत है. अटल इनोवेशन मिशन प्रोग्राम के माध्यम से वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अन्य देशों के साथ मिलकर तकनीक को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. हमारी सरकार वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक संस्थानों का पूरा सहयोग करेगी. तकनीक के क्षेत्र में 2030 में भारत शीर्ष 3 देशों में शामिल होगा.

Next Article

Exit mobile version