नये वर्ष का स्वागत करने के लिए मॉल, रेस्टोरेंटों में उमड़ी लोगों की भीड़
नयी दिल्ली : 31 दिसंबर की रात देशभर में नये साल के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती दिखी. राष्ट्रीय राजधानी में कडाके की सर्दी के बावजूद नववर्ष का स्वागत करने के लिए बाजारों, रेस्टोरेंटों, मॉलों और मल्टीप्लेक्सों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी वहीं पुलिस किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए सतर्क […]
नयी दिल्ली : 31 दिसंबर की रात देशभर में नये साल के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती दिखी. राष्ट्रीय राजधानी में कडाके की सर्दी के बावजूद नववर्ष का स्वागत करने के लिए बाजारों, रेस्टोरेंटों, मॉलों और मल्टीप्लेक्सों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी वहीं पुलिस किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए सतर्क रही. कई सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रोशनी और गुब्बारे के साथ सजावट की गयी और लोग 2016 की विदाई और 2017 का स्वागत करने के लिए एकत्र हुये.
राजधानी में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद कनॉट प्लेस से लेकर साकेत सिटी वॉक तक मॉल और मल्टीप्लेक्स में बड़ी संख्या में लोग जुटे. अन्य मशहूर बाजार और पार्टी वाले स्थल जैसे नेहरु प्लेस, खान मार्केट, राजौरी गार्डन में भी भारी तादाद में लोग जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए.