नागपुर : टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा आज यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मुख्यालय सर संघचालक मोहन भागवत से मिलने पहुंचे हैं. यह खबर न्यूज एजेंसी एएनआइ ने दी है. हालांकि इस मुलाकात के संबंध में कोई ब्यौरा मीडिया को शेयर नहीं किया गया है.

मालूम हो कि हाल में टाटा समूह के चेयरमैन पद से सारइस मिस्त्री को हटाये जाने के बाद रतन टाटा चार महीने के लिए समूह के अंतरिम चेयरमैन बनाये गये हैं. इसके बाद से ही टाटा संस व सारइस मिस्त्री के बीच वाद-प्रतिवाद का दौर जारी है.