पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम, पीएम मोदी ने दी बधाई ,पढें वेटिकन सिटी से पोप ने क्या अपील की

नयी दिल्ली/ वेटिकन सिटी : पूरी दुनिया आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर भारत में भी धूम है. भारत में धर्म-संप्रदाय को भूलकर लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के माध्‍यम से बाधाई दी है. पीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 10:12 AM
an image

नयी दिल्ली/ वेटिकन सिटी : पूरी दुनिया आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर भारत में भी धूम है. भारत में धर्म-संप्रदाय को भूलकर लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के माध्‍यम से बाधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरी क्रिसमस, हम ईसा मसीह के जीवन और शिक्षाओं को याद करते हैं और उनका जश्न मनाते हैं. शांति, एकता और करुणा का उनका संदेश हम सभी को प्रेरित करता है.”

उधर, पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बैसीलिका में ‘‘क्रिसमस ईव मास” मनाया और दुनिया में शांति, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे निर्दोष लोगों की सुरक्षा, प्रवास और गरीबी जैसी समस्याओं को दूर करने की अपील की. सिस्टीन चैपल में ‘ग्लोरिया’ और बैसीलिका की घंटियां पूरे रोम में सुनाई दीं. क्रिसमस की पूर्व संध्या की प्रार्थना क्रिसमस के मौसम का पहला बडा कार्यक्रम था। इसके बाद पोप ने इस मौके पर शहर और पूरी दुनिया को आर्शीवाद दिया.

पोप फ्रांसिस ने वर्ष 2016 में इस्लामिक चरमपंथियों की हिंसा पर लगातार अफसोस जाहिर किया और शांति की अपील की है. प्रवासी संकट के समाधान के लिए उन्होंने यह कहते हुए यूरोप से अधिक से अधिक शरणार्थियों को शरण देने की मांग की थी कि जीसस खुद भी शरणार्थी थे.

उन्होंने संपन्न लोगों के पास मौजूद अधिकतर सामान से लेकर खाद्य सामग्री तक की बर्बादी पर यह कहते हुए निराशा जाहिर की है कि हर दिन कई बच्चों और गरीब लोगों की भूख से मौत होती है.

Exit mobile version