स्वराज इंडिया ने आरबीआई गवर्नर से इस्तीफे की मांग की

नयी दिल्ली : स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि पटेल ने इस केंद्रीय बैंक की ‘स्वायत्तता का बलिदान का बलिदान दे दिया’ और इसमें लोगों का विश्वास खत्म कर दिया. यादव ने कल उस अधिसूचना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 8:52 PM
an image

नयी दिल्ली : स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि पटेल ने इस केंद्रीय बैंक की ‘स्वायत्तता का बलिदान का बलिदान दे दिया’ और इसमें लोगों का विश्वास खत्म कर दिया.

यादव ने कल उस अधिसूचना को लेकर केंद्र सरकार और आरबीआई की आलोचना की थी जिसमें कहा गया था कि 30 दिसंबर तक कोई व्यक्ति केवल एक बार सिर्फ 5,000 रुपये तक पुराने नोट ही जमा कर सकता है और वह भी स्पष्टीकरण देकर कि अभी तक उसने क्यों नहीं जमा किये.
स्वराज अभियान के नेता ने अपने खाते में पैसा जमा करते हुए बैंक से कहा था, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और आरबीआई पर भरोसा किया जिन्होंने कहा था कि पुराने नोट 30 दिसंबर तक जमा कराये जा सकते हैं.’ यादव ने ट्वीट किया, ‘‘स्वराज इंडिया इस पवित्र संस्था (आरबीआई) की स्वायत्तता का बलिदान करने और इसमें लोगों का विश्वास खत्म करने के लिए आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे की मांग करती है.
Exit mobile version