#AgustaWestland: एसपी त्यागी 14 दिसंबर तक रिमांड पर, राहा ने कहा वायुसेना की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा
नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड मामले में आज पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को 14 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया. कल ही उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा है कि अगस्तावेस्टलैंड मामले में जांच के बाद जो भी निर्णय आयेगा, उसे हम स्वीकार करेंगे. […]
नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड मामले में आज पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को 14 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया. कल ही उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा है कि अगस्तावेस्टलैंड मामले में जांच के बाद जो भी निर्णय आयेगा, उसे हम स्वीकार करेंगे. उन्होंने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही यह भी कहा है कि इससे वायुसेना की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है.
Former Air Force Chief SP Tyagi and other accused sent to CBI remand till Dec 14 by Delhi Court in #AgustaWestland case
— ANI (@ANI) December 10, 2016
IAF has deployed some ppl to help govt in maintaining 24/7production capacity;If it succeeds,it's good for country-Arup Raha #DeMonetisation
— ANI (@ANI) December 10, 2016
Very unfortunate episode; Incident obviously acts adversely on reputation of a very professional force: IAF Chief Arup Raha #AgustaWestland pic.twitter.com/KWR1RI5lmk
— ANI (@ANI) December 10, 2016
उन्होंने कहा कि वायुसेना देश की सेवा में तत्पर है और अगर कुछ गलत हुआ है तो हम उसे जल्दी ही सुधार लेंगे और अपनी सेवा देश को देंगे.
नोटबंदी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकार को मदद करने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं, उम्मीद है यह सफल साबित होगा.