भारत के कड़े रुख के सामने झुका पाक ? पढे, क्या कहा अब्दुल बासित ने

नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी खटास के बीच पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नरमी के संकेत दिए हैं. तनाव के बीच सुलह की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ स्थायी शत्रुता के साथ नहीं रहना चाहता है. दोनों पड़ोसियों के लिए समय आ गया है कि वे इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 8:51 AM
an image

नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी खटास के बीच पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नरमी के संकेत दिए हैं. तनाव के बीच सुलह की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ स्थायी शत्रुता के साथ नहीं रहना चाहता है. दोनों पड़ोसियों के लिए समय आ गया है कि वे इस बात पर फैसला करें कि वे मौजूदा स्थितियों के साथ रहना चाहते हैं या नयी शुरूआत के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.

बासित ने कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए ताकि सहयोगपूर्ण संबंधों को नए मुकाम तक पहुंचाया जा सके. भारत के साथ व्यापक वार्ता के लिए पाकिस्तान के तैयार होने की बात करते हुए बासित ने कहा कि भारत बातचीत नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पास धैर्य है और वह वार्ता बहाल करने के लिए इंतजार कर रहा है.
बासित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरा मानना है कि हमने 70 साल व्यर्थ गंवा दिए हैं लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपना मन बना लें कि हम क्या करना चाहते हैं. क्या हम यथास्थिति को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे या हम अपने संबंधों को मधुर बनायेंगे.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ स्थायी शत्रुता के साथ आगे नहीं बढना चाहता है. हम सकारात्मक और रचनात्मक रहे, लेकिन ताली बजाने के लिए दो हाथ जरुरी है. दोनों देशों के बीच गंभीर समस्याएं हैं जिसके निराकरण की जरुरत है. हम उनसे बच नहीं सकते हैं. दोनों देश एक अच्छी शुरूआत कर सकते हैं.
यहां उल्लेख करें कि भारत-पाक संबंधों पर बासित का यह बयान दोनों देशों के बीच संबंधों में सीमा पार से उरी और नगरोटा में सेना कैंप पर हमले समेत कई आतंकवादी हमलों और भारत के नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक करने के मद्देनजर बढ़ते तनाव के बीच आयाहै.
Exit mobile version