पणजी : नोटबंदी के बाद जहां देशभर में नये नोट को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पडा़ रहा है. लोगों को घंटों एटीएम और बैंकों में लाइन पर खड़े होना पड़ रहा है, वहीं गोवा और फरीदाबाद से पुलिस ने कुछ लोगों को नये नोट के साथ गिरफ्तार किया है.

गोवा पुलिस ने आज 1.5 करोड़ रुपये के नये दो-दो हजार के नोट जब्‍त किये हैं. पोंडा और पोरवोरिम में छापेमारी के दौरान गोवा पुलिस ने कुछ युवकों को 1.5 करोड़ रुपये के नये दो-दो हजार के नोट के साथ गिरफ्तार किया. इसी प्रकार फरीदाबाद से भी खबर है कि सूरजकुंड पुलिस ने 8.90 लाख रुपये के दो-दो हजार के नये नोटों के साथ चार युवकों को पकड़ा है.