अमेरिकी महिला के साथ दिल्‍ली में गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ की इस शिकायत पर आज प्राथमिकी दर्ज की कि मार्च में कनॉट प्लेस के एक पंचसितारा होटल में एक अमेरिकी पर्यटक से पांच व्यक्तियों ने कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया था. ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज करायी गयी. आरोप है कि पांच व्यक्ति टूर एवं ट्रेवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 6:16 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ की इस शिकायत पर आज प्राथमिकी दर्ज की कि मार्च में कनॉट प्लेस के एक पंचसितारा होटल में एक अमेरिकी पर्यटक से पांच व्यक्तियों ने कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया था.

ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज करायी गयी. आरोप है कि पांच व्यक्ति टूर एवं ट्रेवल संबंधी काम के बहाने से महिला के कमरे में दाखिल हुए और उन्होंने उससे बलात्कार किया. शिकायत के अनुसार यह महिला पुलिस के पास नहीं गयी और अमेरिकी लौट गयी क्योंकि वह बहुत डर गयी थी.

आरोपियों ने उसे इस वारदात के बारे में किसी को बताने पर दुष्परिणाम की धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘इस घटना के सिलसिले में आज प्राथमिकी दर्ज की गयी. ”

Next Article

Exit mobile version